रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. pithampur fire in pipe factory
Last Modified: शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025 (12:39 IST)

पीथमपुर में पाइप बनाने वाली फैक्टरी में भीषण आग

pithampur fire
Pithampur news in hindi : मध्य प्रदेश के धार जिले में शुक्रवार तड़के एक पीवीसी (पॉलीविनाइल क्लोराइड) पाइप बनाने वाली फैक्टरी में भीषण आग लग गई। पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर 3 में हुए इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।
 
दुर्घटनास्थल से उठता धुआं कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा है। आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। 
 
सूचना मिलने के बाद अधिकारियों ने औद्योगिक क्षेत्र में अग्निशमन अभियान शुरू किया। प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पीथमपुर नगर पालिका के मुख्य नगर अधिकारी ऋषिकांत शुक्ला ने कहा कि पीवीसी पाइप बनाने वाली एक फैक्टरी में आग लग गई है।
 
अग्निशमन कर्मियों को निर्बाध रूप से पानी उपलब्ध कराने के लिए पंद्रह टैंकर भी लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि अगले 2 से 3 घंटों में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया जाएगा।
edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
LIVE: पीएम मोदी ने वाराणसी को दी 3,880 करोड़ की 44 परियोजनाओं की सौगात