सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Passenger bus flip
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 अक्टूबर 2017 (11:32 IST)

यात्री बस पलटी, एक दर्जन से अधिक यात्री घायल

यात्री बस पलटी, एक दर्जन से अधिक यात्री घायल - Passenger bus flip
रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में गुरुवार को एक यात्री बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए है।
 
पुलिस सूत्रों के अनुसार यहां से 20 किलोमीटर दूर भोपाल मार्ग पर स्थित कुश्यारी गांव के समीप भोपाल से सागर जा रही यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई है। इस हादसे में 14 यात्री घायल हुए हैं जिसमें से 1 महिला गंभीर है। 
 
सूत्रों ने बताया कि सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है। बताया गया है कि निर्माणाधीन रायसेन भोपाल रोड खराब होने के कारण यह हादसा हुआ है। सूचना मिलने के बाद भी कोतवाली पुलिस घटनास्थल पहुंच गई है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
गुजरात-हिमाचल में चुनाव की तैयारी, चुनाव आयोग करेगा बड़ी घोषणा