बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. pakistan flag in ratlam school
Last Updated : गुरुवार, 22 अगस्त 2024 (00:14 IST)

MP : रतलाम के स्‍कूल में लहराया पाकिस्‍तानी झंडा, ABVP ने की कार्रवाई की मांग

MP : रतलाम के स्‍कूल में लहराया पाकिस्‍तानी झंडा, ABVP ने की कार्रवाई की मांग - pakistan flag in ratlam school
pakistan flag in ratlam school : मध्यप्रदेश के रतलाम में एक निजी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर पाकिस्तानी झंडा लहराए जाने के मामले की जांच शुरू कर दी गई है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने निजी स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया, जहां स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में कथित तौर पर पाकिस्तानी झंडे का इस्तेमाल किया गया था। इस संबंध में जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया है।
जिलाधिकारी राजेश बाथम ने पीटीआई को बताया कि ज्ञापन को जांच के लिए पुलिस को भेज दिया गया है और जांच के नतीजों के आधार पर कानूनी कदम उठाए जाएंगे। एबीवीपी के रतलाम जिले के संयोजक सत्यम दवे ने बताया कि पाकिस्तानी झंडा लहराए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दी।
 
जहां यह घटना हुई उस 'टाइम किड्स प्री-स्कूल' के निदेशक दीपक पंत ने कहा कि बच्चों ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता संग्राम पर एक नाटक का मंचन किया था, जिसमें विभाजन को भी दर्शाया गया था।
 
उन्होंने कहा कि इस नाटक में भारत और पाकिस्तान के झंडों का इस्तेमाल किया गया था और किसी ने इस दृश्य का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पंत ने दावा किया, "यह स्वतंत्रता पर आधारित एक नाटक था। मेरे पास नाटक की पटकथा भी है। भाषा
ये भी पढ़ें
कोलकाता रेप-मर्डर केस में ममता सरकार का बड़ा फैसला, छात्रों के विरोध के बाद नए प्रिंसिपल सहित 3 अधिकारी बर्खास्त