गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Owner killing
Written By
Last Modified: रविवार, 23 जून 2019 (11:23 IST)

ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला, नाबालिग भाई ने गर्भवती बहन को गोली मारी

Owner killing। ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला, नाबालिग भाई ने गर्भवती बहन को गोली मारी - Owner killing
इंदौर। इंदौर जिले के बेटमा में ऑनर किलिंग के एक दिल दहला देने वाले मामले में एक नाबालिग भाई ने अपनी गर्भवती बहन को गोली मार दी। बताया जा रहा है कि युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई।
 
मिली प्रेम विवाह की सजा : युवती ने 10 माह पहले दूसरी जाति के युवक से प्रेम विवाह किया था। युवती के परिजन शादी के बाद से खासे नाराज थे जबकि युवक के परिजनों ने इस शादी को स्वीकार कर लिया था। इसी घटना से नाराज होकर आरोपी ने उसे गोली मार दी।
 
युवती को अत्यंत गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवती को 6 माह का गर्भ था।
 
आरोपी ने किया सरेंडर : गोली मारने के बाद आरोपी ने थाने पहुंचकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में नाबालिग समेत 3 युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। 3 युवकों पर रैकी करने का आरोप है।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान की ओर क्यों जा रहा है राजस्थान और पंजाब का हजारों क्यूसेक पानी