सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. onion crop theft from field
Written By
Last Modified: मंगलवार, 3 दिसंबर 2019 (18:16 IST)

OMG, खेत से खड़ी प्याज की फसल 'चोरी'

OMG, खेत से खड़ी प्याज की फसल 'चोरी' - onion crop theft from field
मंदसौर। बाजार में प्याज के भाव घटने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। इसी वजह से चोरों की नजर प्याज पर पड़ गई है। यहां तक कि खेतों में भी अब प्याज की फसल सुरक्षित नहीं है। मंदसौर से लगभग 25 किलोमीटर एक गांव में अज्ञात चोर एक किसान के खेत से 30,000 रुपए कीमत की प्याज की फसल ही उखाड़ कर चुरा ले गए।
 
नारायणगढ़ पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक आर एस बिलवाल ने बताया कि जिले के रिछा बच्चा गांव के किसान जितेन्द्र कुमार ने मंगलवार को आवेदन देकर शिकायत की है कि सोमवार रात को अज्ञात बदमाश उसके खेत से चार बीघा रकबे में बोई गई प्याज की लगभग सात क्विंटल फसल उखाड़ कर ले गए। इससे उसे लगभग 30,000 रुपए का नुकसान हुआ है।
 
उन्होंने बताया कि किसान ने अपने आवेदन में यह भी लिखा है कि बदमाश खेत से कच्ची प्याज उखाड़ ले गए जबकि उसके हरे पत्ते खेत में ही पटक गए।
 
पिछले कई माह से बाजार में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं और सामान्यत: 15-20 रुपए प्रति किलो के भाव से मिलने वाला प्याज 80 -100 रुपए प्रति किलो के भाव से बिक रहा है।
 
उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह एक व्यापारी ने नासिक से गोरखपुर के लिए जाने वाले ट्रक में लदी 20-22 लाख रुपये कीमत की प्याज की चोरी की शिकायत पुलिस को की थी। यह ट्रक खाली हालत में शिवपुरी में मिला था जबकि उसमें लदा 40 टन प्याज ट्रक में नहीं था।
ये भी पढ़ें
क्या पुलिस ने हैदराबाद के हैवानों की खुलेआम की पिटाई...जानिए वायरल वीडियो का सच...