शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. No idea of ​​putting lockdown again in Madhya Pradesh, Corona caught speed again in Bhopal
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : बुधवार, 18 नवंबर 2020 (11:42 IST)

मध्यप्रदेश में दोबारा लॉकडाउन लगाने का कोई विचार नहीं,बोले गृहमंत्री,स्थिति सरकार के नियंत्रण में

त्यौहारों के बाद मध्यप्रदेश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार

मध्यप्रदेश में दोबारा लॉकडाउन लगाने का कोई विचार नहीं,बोले गृहमंत्री,स्थिति सरकार के नियंत्रण में - No idea of ​​putting lockdown again in Madhya Pradesh, Corona caught speed again in Bhopal
त्यौहारों के बाद मध्यप्रदेश में फिर एक बार फिर कोरोना वायरस के संक्रमण में इजाफा होने के बाद सरकार सतर्क हो गई है। प्रदेश में नवंबर महीने की शुरुआत में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आने के बाद अब फिर से संक्रमण में इजाफा होने लगा है। मंगलवार को प्रदेश में 992 नए संक्रमित मरीज मिले वहीं राजधानी भोपाल 276 नए मरीज मिले है। प्रदेश में अब तक कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख 85 हजार 446 पहुंच गई है। वहीं मौतों का आंकड़ा भी तीन हजार को पार कर गया है।   

वहीं प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण और दिल्ली में कोरोना संक्रमण में इजाफा के बाद मिनी लॉकडाउन लगाए जाने की तैयारियों के बीच प्रदेश में फिर लॉकडाउन लगाए जाने की अटकलों को सरकार ने पूरी तरह खारिज कर दिया है। सूबे के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने लॉकडाउन लगाए जाने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि लॉकडाउन लगाने जैसे कोई स्थिति मध्यप्रदेश में नहीं है।

गृहमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन लगाने के संबंध में अभी इस तरह का कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है और न ही इसी तरह की कोई कोई कार्ययोजना है और ना ही मध्यप्रदेश में इस तरह की भयावह स्थिति है। मध्यप्रदेश में जो भी स्थिति है वह हमारे नियंत्रण में है और सरकार के पास काफी मात्रा में संसाधन,उपकरण,बेड,वेंटीलेंटर और दवाईयां उपलब्ध है।
 
ये भी पढ़ें
वित्तीय शेयरों की अगुवाई में सेंसेक्स 44,000 के पार, निफ्टी भी 12,900 के ऊपर