शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. MP : Shivraj Singh targets India alliance
Written By
Last Modified: मंगलवार, 12 सितम्बर 2023 (17:26 IST)

मुहब्बत की दुकान की बात करने वाले बेचते हैं नफरत का सामान : शिवराज सिंह

मुहब्बत की दुकान की बात करने वाले बेचते हैं नफरत का सामान : शिवराज सिंह - MP : Shivraj Singh targets India alliance
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने आज विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' पर हमला बोलते हुए कहा कि मुहब्बत की दुकान की बात करने वाले लोग नफरत का सामान बेचते हैं। चौहान ने द्रमुक नेताओं के बयानों के संदर्भ में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की एक्स पोस्ट को कोट करते हुए कहा कि ये गठबंधन रंगे हुए लोगों का गठबंधन है, लेकिन जैसे ही ये बोलते हैं, इनकी सच्चाई सामने आ जाती है। 
 
सच्चाई कि ये सनातन विरोधी हैं, सच्चाई कि ये चुनाव के वक्त राम नाम जपते हैं, लेकिन राम नाम से चिढ़ते हैं।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि सच्चाई ये है कि ये मोहब्बत की दुकान की करते हैं और सामान नफरत का बेचते हैं।
 
दरअसल, नड्डा ने अपनी एक्स पोस्ट में कहा कि विपक्षी गठबंधन की मुम्बई बैठक के दो दिन बाद उदयनिधि स्टालिन का बयान आना, फिर प्रियांक खड़गे का सनातन पर आघात और आज द्रमुक के मंत्री द्वारा ये स्वीकार करना कि विपक्षी गठबंधन का गठन ही सनातन धर्म के विरोध में किया गया था, यह सोनिया गांधी, राहुल और कांग्रेस की एक सोची समझी रणनीति का हिस्सा है। उन्होंने कांग्रेस और विपक्षी दलों के गठबंधन से इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करने को भी कहा।
ये भी पढ़ें
राजस्थान चुनाव में मोनू मानेसर की गिरफ्तारी का क्या होगा कांग्रेस पर असर, VHP ने चेताया