शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. MP reached to bhopal by special train
Written By
Last Modified: भोपाल , गुरुवार, 2 जून 2016 (15:45 IST)

सांसद को पकड़ना था विमान, स्पेशल ट्रेन से पहुंचीं भोपाल...

सांसद को पकड़ना था विमान, स्पेशल ट्रेन से पहुंचीं भोपाल... - MP reached to bhopal by special train
भोपाल। महाराष्ट्र से भाजपा की लोकसभा सांसद पूनम महाजन 2 दिन पहले भोपाल हवाई अड्डे से मुंबई की फ्लाइट पकड़ने के लिए बीना से भोपाल तक रेलवे की स्पेशल ट्रेन से पहुंची थीं।
 
पश्चिम-मध्य रेलवे जोन के महाप्रबंधक रमेश चन्द्रा ने गुरुवार को फोन पर बताया कि सांसद पूनम (पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रमोद महाजन की बेटी) को नियमों के खिलाफ जाकर कोई वीआईपी सुविधा नहीं दी गई है। वास्तव में भोपाल से स्पेशल ट्रेन रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के लिए 1 दिन पहले (31 मई) प्रदेश के सागर जिले में भेजी गई थी। 
 
महाप्रबंधक ने बताया कि सिन्हा सागर में रेलवे के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इसी कार्यक्रम में पूनम महाजन भी शरीक हुई थीं। इसके बाद दोनों स्पेशल ट्रेन से सागर से निकट बीना पहुंचे और रेल राज्यमंत्री ने बीना में रेल ओवरब्रिज का उद्घाटन किया।
 
उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक समारोह के बाद सिन्हा को स्पेशल ट्रेन से भोपाल वापस लौटकर विमान सेवा से दिल्ली जाना था, लेकिन समारोह में देर होने की वजह से सिन्हा अंतिम क्षणों में अपने तय कार्यक्रम में बदलाव करते हुए बीना से ट्रेन द्वारा दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
 
उन्होंने कहा कि एक सैलून और एक एसी कोच वाली स्पेशल ट्रेन को वापस भोपाल आना ही था और तो उसमें सवार होकर पूनम भी भोपाल पहुंच गईं। इसमें इससे अधिक और कुछ मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए। 
 
उन्होंने कहा कि यह मात्र एक संयोग था। पूनम के साथ पश्चिम-मध्य रेलवे के मुख्य सुरक्षा आयुक्त भी स्पेशल ट्रेन से भोपाल लौटे थे।
 
भाजपा सूत्रों के मुताबिक पूनम को 31 मई की रात को लगभग 9 बजे भोपाल हवाई अड्डे से मुंबई के लिए विमान पकड़ना था। रेलवे द्वारा शाम को 7 बजे बीना से चली स्पेशल ट्रेन को भोपाल के बाहरी रेलवे स्टेशन सूखी सेवनिया तक मात्र 90 मिनट में पहुंचाया गया तथा इस ट्रेन को रास्ता देने के लिए मार्ग में कई नियमित ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोका गया।
 
हालांकि, मीडिया की खबरों के अनुसार रेलवे नियमों के तहत किसी भी सांसद के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रावधान नहीं है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
लांच हुआ दुनिया का सबसे कीमती और सीक्रेट स्मार्ट फोन