शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Mobile number deleted, wife attacks husband
Written By
Last Modified: सीहोर , गुरुवार, 29 मार्च 2018 (11:30 IST)

डिलीट हुए मोबाइल नंबर, पत्नी ने किया हमला

Sihore
सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में मोबाइल की आदी एक पत्नी द्वारा अपने मोबाइल के कांटेक्ट नंबर गलती से डिलीट होने पर अपने पति के साथ मारपीट करने और उसे दांतों से काटकर बुरी तरह घायल करने का मामला सामने आया है।
 
सीहोर मंडी थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम गोपालपुरा निवासी गोविन्द किरार (48) की पत्नी ने उसे अपना मोबाइल सुधरवाने के लिए दिया था।
 
बुधवार शाम जब वह मोबाइल सुधरवाकर लाया तो उसकी पत्नी जानकीबाई ने पाया कि उसमें से सभी कांटेक्ट नंबर डिलीट हो गए हैं। इस पर बेहद गुस्से में आई पत्नी  जानकी ने पति को भला-बुरा कहना शुरू कर दिया। इसी बीच वह और हिंसक हो गई और उसने अपने पति के साथ मारपीट करते हुए उसे दांतों से काट खाया।
 
पत्नी के हमले से लहूलुहान गोविंद किरार को ग्रामीणों ने किसी तरह बचाते हुए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल पति को जिला अस्पताल में भर्ती कराते हुए पत्नी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। (वार्ता) 
 
ये भी पढ़ें
प्रधानमंत्री आवास योजना में सभी को मिलेगा मकान : मलैया