शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Minor boy hanged upside down in Madhya Pradesh
Last Updated : सोमवार, 4 नवंबर 2024 (16:38 IST)

MP: नाबालिग लड़के को उल्टा लटकाकर सिर के पास जलता कोयला रखा, 3 लोग गिरफ्तार

MP: नाबालिग लड़के को उल्टा लटकाकर सिर के पास जलता कोयला रखा, 3 लोग गिरफ्तार - Minor boy hanged upside down in Madhya Pradesh
पांढुर्णा। मध्यप्रदेश के पांढुर्णा जिले में एक नाबालिग लड़के को उल्टा लटकाकर उसके सिर के पास एक ट्रे में जलता हुआ कोयला रखने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार को जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर मोहगांव में घटी।
 
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक नाबालिग लड़के को रस्सी से उसके हाथ बांधकर लटकाया गया है और वह जोर-जोर से रो रहा है। बाद में उसके सिर के पास एक ट्रे में जलता हुआ कोयला रख दिया जाता है। वीडियो में एक आदमी दूसरे लड़के को भी बांधता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में लोग किशोर पर घड़ी और अन्य सामान चुराने का आरोप लगाते सुने जा सकते हैं।
 
पांढुर्णा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुंदर सिंह कनेश ने कहा कि पुलिस ने घटना में कथित रूप से शामिल 3 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 137(2) (अपहरण), 127(2) (गलत तरीके से बंधक बनाना), 115 (चोट पहुंचाना), 296 (अश्लील कृत्य) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है। इस बीच मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घटना की निंदा की।
 
कमलनाथ ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा कि पांढुर्णा में छोटे बच्चे को उल्टा लटकाकर पीटने और उसके बाद 2 बच्चों को मिर्ची का धुआं लगाने का वीडियो सामने आया है। यह घटना अत्यंत निंदनीय है। सभ्य समाज में ऐसी किसी हरकत के लिए कोई जगह नहीं है। मैं स्थानीय प्रशासन से इस मामले के सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करता हूं।
 
कांग्रेस नेता ने कहा कि पांढुर्णा और पूरे मध्यप्रदेश की जनता से आग्रह करता हूं कि छोटे-छोटे मामलों में इस तरह से धैर्य खो देना और बच्चों को बर्बरता से दंडित करने की मानसिकता बहुत खतरनाक है। उन्होंने कहा कि यदि किसी तरह का अपराध होता है तो कानून के अनुसार कार्रवाई की जानी चाहिए न कि कानून हाथ में लेकर बच्चों के साथ इस तरह का बर्बरतापूर्ण व्यवहार करना चाहिए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Share Bazaar में हाहाकार, Sensex 942 अंक लुढ़का, Nifty भी 24 हजार से नीचे उतरा