• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Minister Vijay Shah did not attend the cabinet meeting at Rajwada in Indore
Last Updated : मंगलवार, 20 मई 2025 (16:20 IST)

इंदौर के राजवाड़ा कैबिनेट की बैठक में नहीं पहुंचे मंत्री विजय शाह, जांच के लिए तीन IPS अफसरों वाली SIT गठित

Indore Rajwada Cabinet Meeting
भोपाल। ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी करने वाले  प्रदेश की मोहन सरकार में कैबिनेट मंत्री विजय शाह से सरकार पर अब दूरी बनाती हुई दिख रही है। आज इंदौंर में राजवाड़ा में हुई विशेष कैबिनेट बैठक में मंत्री विजय शाह नहीं शामिल हुए। वहीं मंत्री विजय शाह कहां है इसकी की जानकारी नहीं मिल पा रही है।

गौरतलब है कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने मंत्री विजय शाह के अपमानजनक बयान को लेकर जमकर फटकार लगाई थी। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि आपकी टिप्पणी से पूरा देश शर्मिंदां है। सार्वजनिक पद पर होने के नाते आपके अपने बयानों में बेहद सावधानी बरतनी थी। अब यह आप पर है कि खुद को कैसे सुधारते है। वहीं कोर्ट ने पूरे मामले की जांच के लिए SIT का गठन का निर्देश देते हुए 28 मई तक मंत्री की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर SIT  का गठन- वहीं सुप्रीम  कोर्ट के आदेश पर पर प्रदेश सरकार ने तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन कर दिया है। एसआईटी में  सागर आईजी प्रमोद शर्मा, PHQ SAF डीआईजी कल्याण चक्रवर्ती और डिंडोरी एसपी वहिनी सिंह को शामिल किया गया है जो पूरे मामले की जांच करेंगी। गौरतलब है कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान मंत्री विजय शाह की ओर से माफीनामा को कोर्ट ने नामंजूर कर दिया था। कोर्ट ने पूरे मामले पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा था कि  ‘ऐसी गंदी टिप्पणी जिसपर पूरा देश शर्मिंदा है..’ कहकर माफीनामा खारिज कर दिया था। साथ ही, कोर्ट ने डीजीपी मध्य प्रदेश को मामले में जांच के लिए एसआईटी गठित करने के आदेश दिए। सुप्रीम कोर्ट की ओर से डीजीपी को दिए आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया था कि, एसआईटी का गठन बिना कोई देर किए मंगलवार सुबह 10 बजे तक किसी भी स्थिति में हो जाना चाहिए।