• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Many officers transferred in Madhya Pradesh
Last Updated :भोपाल , शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2024 (08:18 IST)

मध्य प्रदेश में कई अधिकारी इधर से उधर

मध्य प्रदेश में कई अधिकारी इधर से उधर - Many officers transferred in Madhya Pradesh
Transfer of IAS officers in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश शासन ने गुरुवार को कई अधिकारियों के तबादले के निर्देश जारी किए हैं, जबकि कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। इसी कड़ी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी तरुण राठी और रुचिका चौहान की जिम्मेदारियां भी बदली गई हैं। 
 
शासन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक संचालक, जल एवं भूमि प्रबंधन संस्थान (वाल्मी) तरुण राठी को संयुक्त मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी, पदेन अपर सचिव, मप्र शासन विधि एवं विधायी कार्य विभाग (केवल निर्वाचन संबंधी कार्य के लिए) बनाया गया है, जबकि आईएएस रुचिका चौहान अपर सचिव मध्य प्रदेश शासन बनाया गया है। वे अब तक संयुक्त मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी का कार्य देख रही थीं। 
 
इसी तरह आईएएस संदीप केरकेट्‍टा मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी, भोपाल विकास प्राधिकरण को उपसचिव बनाया गया है। किरोड़ी लाल मीणा संचालक, राज्य कंप्यूटर सिक्यूरिटी इंसीडेंट्‍स रिस्पॉन्स टीम को अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास के रूप में पदस्थ किया गया है। परीक्षित संजय राव झाड़े मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सतना को अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास बनाया गया है। 
 
आईएएस सिबी चक्रवर्ती को प्रबंधक संचालक, मेट्रो रेल कार्पोरेशन लि. का अतिरिक्त प्रभार तथा आईएएस अंशुल गुप्ता को संचालक राज्य कंप्यूटर सिक्यूरिटी इंसीडेंट रिस्पांस टीम और एसडब्ल्यूएएन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आईएएस विनोद कुमार को अपर मुख्‍य सचिव, मध्यप्रदेश शासन कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 
Edited by: Vrijenda Singh Jhala