गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Dr. Siddharth Paul Tiwari's statement regarding Indore's startup
Last Updated : शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2024 (15:21 IST)

इंदौर के स्टार्टअप विश्वस्तरीय गुणवत्ता वाले : डॉ. तिवारी

इंदौर के स्टार्टअप विश्वस्तरीय गुणवत्ता वाले : डॉ. तिवारी - Dr. Siddharth Paul Tiwari's statement regarding Indore's startup
Dr. Siddharth Paul Tiwari's statement regarding Indore's startup : एसटीपीआई इंदौर केंद्र में एक इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किया गया था जिसमें एसटीपीआई की विभिन्न योजनाओं के तहत जुड़े स्टार्ट-अप को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. सिद्धार्थ पॉल तिवारी थे। 
 
डॉ. तिवारी सिंगापुर के एक प्रख्यात शिक्षाविद् और प्रौद्योगिकीविद् हैं। कई स्टार्ट-अप कंपनियों ने डॉ. तिवारी को अपने उद्यमों से परिचय कराया और अपने संचालन के बारे में बताया। डॉ. तिवारी ने उनके समक्ष उपलब्ध अवसरों पर चर्चा की। डॉ. तिवारी ने स्वच्छता और मेडटेक के क्षेत्र में काम करने वाले स्टार्टअप्स और सामाजिक हित में काम करने वाले अन्य स्टार्टअप्स की सराहना की।
 
डॉ. तिवारी ने स्टार्ट-अप्स के साथ अपने अनुभव साझा किए और कहा कि इंदौर के स्टार्ट-अप्स में तकनीक और प्रतिभा बेहतरीन तरीके से एक साथ आ रहे हैं। इसके अलावा डॉ. तिवारी ने विस्तार से बताया कि कुछ वर्षों में एआई में बड़े अवसर आने वाले हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कई स्टार्ट-अप महान विचारों पर आधारित होते हैं, हालांकि एक महान विचार को बड़े पैमाने पर और दीर्घकालिक सफलता में बदलने की क्षमता ही सफल संस्थापकों को आकांक्षी उद्यमियों से अलग करती है।
 
इंदौर के मेसर्स आर्क रोबोटिक्स प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स ईवी ऊर्जा प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स पेरकैंट टेक प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स टेकवेरियम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स बुकज़ी एडुफी प्राइवेट लिमिटेड आदि प्रमुख स्टार्ट-अप थे, जिन्होंने इस इंटरैक्टिव सत्र में भाग लिया।
 
स्टार्ट-अप्स ने डॉ. तिवारी के साथ अपने जुड़ाव की सराहना की। संजय कुमार वर्मा, संयुक्त निदेशक-एसटीपीआई इंदौर ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया और इंदौर में एसटीपीआई की प्रगति पर नवीनतम जानकारी प्रदान की।