मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. manish singh transfer, vivek porwal public relations commissioner
Written By
Last Modified: बुधवार, 20 दिसंबर 2023 (08:09 IST)

मनीष सिंह का ट्रांसफर, विवेक पोरवाल बने जनसंपर्क आयुक्त

मनीष सिंह का ट्रांसफर, विवेक पोरवाल बने जनसंपर्क आयुक्त - manish singh transfer, vivek porwal public relations commissioner
Madhya Pradesh news : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार देर रात प्रशासनिक सर्जरी की। जनसंपर्क आयुक्त मनीष सिंह की जगह अब विवेक पोरवाल को जनसंपर्क आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। नीरज मंडलोई को मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
 
मनीष सिंह का ट्रांसफर कर उन्हें मध्य प्रदेश शासन में अपर सचिव पदस्थ किया गया है। मुख्यमंत्री के सचिव पोरवाल को आयुक्त जनसंपर्क और प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश माध्यम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। पोरवाल के पास पहले से ही जनसंपर्क सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी है।
 
नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई को मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
 
उल्लेखनीय है कि डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी को हटाकर राघवेंद्र सिंह को मुख्यमंत्री का प्रमुख सचिव पदस्थ किया था। 
Edited by : Nrapendra Gupta