शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Madhya Pradesh : Shivraj Cabinet Protfolio allocation may be today
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : सोमवार, 6 जुलाई 2020 (13:19 IST)

सिंधिया समर्थक मंत्रियों को मिलेंगे बड़े विभाग,सूत्रों के हवाले से खबर,शिवराज की शाह,नड्डा से मुलाकात के बाद तय हुए विभाग !

सिंधिया समर्थक मंत्रियों को मिलेंगे बड़े विभाग,सूत्रों के हवाले से खबर,शिवराज की शाह,नड्डा से मुलाकात के बाद तय हुए विभाग ! - Madhya Pradesh : Shivraj Cabinet Protfolio allocation may be today
भोपाल। मध्यप्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल के विभागों का बंटवारा आज रात तक होने की संभावना है। रविवार को दिल्ली गए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। माना जा रहा हैं कि केंद्रीय नेताओं के साथ मुख्यमंत्री की इस मुलाकात में मंत्रियों के विभागों के बंटवारे को लेकर हुई है।
 
सूत्र बताते हैं कि विभागों के बंटवारे में भी सिंधिया समर्थकों को बड़े विभाग मिलना अब करीब-करीब तय हो चुका है। इससे पहले मंत्रिमंडल विस्तार में भी सिंधिया समर्थकों का दबदबा देने को मिला था। आज शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वापस भोपाल लौट रहे है उसके बाद आज देर शाम तक मंत्रियों के विभागों के बंटवारे की संभावना है। मंत्रियों के विभागाों के बंटवारे का एलान खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर सकते है।
लंबे इंतजार के बाद 2 जुलाई को हुए शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार के चार दिन बाद भी मंत्रियों के विभागों का बंटवारा नहीं होना यह बताता है कि सियासी समीकरण उलझे हुए है। वहीं सूबे के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि विभागों के बंटवारे को लेकर कोई खींचतान नहीं है, विभागों का बंटवारा मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। भाजपा में विभागों के बंटवारे से  पहले सबसे चर्चा करने की परंपरा है और सबसे चर्चा कर ही तय होता है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और सबको साथ लेकर चर्चा करने की पंरपरा है।  
वहीं विभागों के बंटवारा नहीं होने से कांग्रेस को सरकार पर हमला करने का मौका मिल गया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा ने कहा अब मध्यप्रदेश भाजपा में सब कुछ दिल्ली से तय होता है, इसलिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बार-बार दिल्ली जा रहे है। 
 
ये भी पढ़ें
लगातार चौथे दिन 20000 से ज्यादा कोरोनावायरस संक्रमण के मामले, रूस को पीछे छोड़ भारत तीसरे स्थान पर