मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Films and serials will be shot in Madhya Pradesh
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 जुलाई 2020 (10:32 IST)

मध्यप्रदेश में फिल्मों एवं धारावाहिकों की जल्द शुरू होगी शूटिंग, परामर्श जारी

मध्यप्रदेश में फिल्मों एवं धारावाहिकों की जल्द शुरू होगी शूटिंग, परामर्श जारी - Films and serials will be shot in Madhya Pradesh
भोपाल। मध्यप्रदेश के खूबसूरत स्थानों पर एक बार फिर फिल्मों, टेलीविजन धारावाहिकों एवं वेब सीरीज की शूटिंग शीघ्र ही प्रारंभ हो सकेगी। इसके लिए मध्यप्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड की ओर से फिल्मों एवं धारावाहिकों की शूटिंग के लिए परामर्श जारी किया गया है।
 
मध्यप्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड की अपर प्रबंध संचालक सोनिया मीणा ने रविवार को बताया कि इस परामर्श में भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार नियम बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा समय-समय पर संशोधित दिशा-निर्देश के साथ ही इस परामर्श में भी संशोधन किया जा सकता है। परामर्श को सार्वजनिक किया गया है।
 
मीणा ने बताया कि शूटिंग के लिए बहुत सारे फिल्म और धारावाहिक निर्माता एवं निर्देशक काफी समय से संपर्क करके शूटिंग की अनुमति चाह रहे थे। वे अब टूरिज्म बोर्ड द्वारा दी गई दिशा-निर्देश का पालन करते हुए शूटिंग शुरू कर सकते हैं।
 
उन्होंने कहा कि इसके लिए स्थानीय जिला प्रशासन को सूचित करने के साथ ही अलग निर्देश होने पर उनका पालन करते हुए शूटिंग फिर से शुरू की जा सकती है। मीणा ने बताया कि निश्चित तौर पर प्रदेश में शूटिंग प्रारंभ होने से आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार अवसर मिल सकेंगे।
 
मध्यप्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड के परामर्श के अनुसार फिल्म शूटिंग करने वाली जगहों पर 15 क्रू मेंबर इनडोर शूटिंग के लिए तथा आउटडोर पर 30 व्यक्तियों की ही अनुमति होगी। साथ ही शूटिंग उपकरणों को रोजाना सैनिटाइज करना होगा। (भाषा)