शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Madhya Pradesh political crisis
Written By
Last Updated : मंगलवार, 17 मार्च 2020 (09:29 IST)

मध्यप्रदेश का सियासी संग्राम : सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, क्या आज होगा कमलनाथ सरकार का फ्लोर टेस्ट?

मध्यप्रदेश का सियासी संग्राम : सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, क्या आज होगा कमलनाथ सरकार का फ्लोर टेस्ट? - Madhya Pradesh political crisis
भोपाल। मध्यप्रदेश में सियासी संग्राम के बीच भाजपा की फ्लोर टेस्ट की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह याचिका दायर की है।

इससे पहले राज्यपाल लालजी टंडन ने सोमवार को मुख्यमंत्री को दूसरा पत्र लिखकर आज ही बहुमत परीक्षण कराने के निर्देश दिए। अब सवाल है कि क्या आज कमलनाथ सरकार फ्लोर टेस्ट देगी? अब सभी की निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर भी लगी हुई हैं।
 
सोमवार को बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना वायरस का हवाला देते हुए विधानसभा की कार्यवाही 26 मार्च तक स्थगित कर दी थी।
 
इसे लेकर भाजपा द्वारा विरोध भी किया गया था। भाजपा ने राज्यपाल के सामने अपने विधायकों की परेड भी करवाई थी।
 
भाजपा का दावा है कि कमलनाथ सरकार बहुमत खो चुकी है और कांग्रेस को सरकार चलाने का संवैधानिक अधिकार नहीं है।
 
ऐसी परिस्थिति में कमलनाथ सरकार बहुमत परीक्षण की परीक्षा दे। राज्यपाल ने 14 मार्च को कमलनाथ से कहा था कि वे 16 मार्च को फ्लोर टेस्ट कराएं।
ये भी पढ़ें
शोभा ओझा बनीं मध्यप्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष