मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Madhya Pradesh Home Minister Narottam Mishra said not to be afraid of threats to shoot
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : सोमवार, 18 अप्रैल 2022 (13:51 IST)

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की दो टूक, गोली मारने की धमकी से डरने वाला नहीं

Madhya Pradesh
भोपाल। खरगोन में रामनवमी पर हुई हिंसा के बाद सरकार की कार्रवाई को लेकर अब गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा निशाने पर आ गए है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाए जा रहे है।

बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो नीमच का है जहां खरगोन हिंसा के बाद एसपी ऑफिस पर हुए प्रदर्शन के दौरान लोगों ने नारे लगाए। इस पूरे मामले पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वह गोली मारने जैसी धमकी से डरने वाले नहीं है।

मीडिया से बात करते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वह राजनीति में समाजसेवा के प्रण के साथ काम कर रहे है। उन्होंने साफ कहा कि प्रदेश में अमन-चैन और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए वह किसी भी सीमा तक‌ जाएंगे और वह गोली मारने जैसी धमकी से डरने वाले नहीं है। अगर कोई मुझे आतंकवादी या गोली मारने की बात कह रहा है तो वह अपनी भड़ास निकाल रहा है।

दरअसल खरगोन में रामनवमी को हुई हिंसा के विरोध में नीमच में एसपी ऑफिस पर प्रदर्शन हुआ था। प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और एक ज्ञापन भी जिले के एसपी को सौंपा।

इसके बाद अब इस पूरी नारेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है जिसमें लोगों आपत्तिजनक नारे लगाते हुए दिख रहे है। वहीं पुलिस ने इस मामले में 150 से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।