मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Madhya Pradesh Congress reveals internal rift before by Election
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: शुक्रवार, 12 जून 2020 (14:01 IST)

उपचुनाव से पहले कांग्रेस में कलह, निशाने पर दिग्विजय सिंह !

चौधरी राकेश सिंह ने दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना

उपचुनाव से पहले कांग्रेस में कलह, निशाने पर दिग्विजय सिंह ! - Madhya Pradesh Congress reveals internal rift before by Election
भोपाल। मध्यप्रदेश में 24 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवारों के चयन का लेकर कांग्रेस में सिर फुटौव्वल शुरु हो गया है। भिंड के मेहगांव सीट से कांग्रेस के टिकट की दावेदारी कर रहे चौधरी राकेश सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अब खुल आमने सामने आ गए है। 
 
मेहगांव सीट से चौधरी राकेश सिंह को टिकट देने की सुगबुगाहट के बीच दिग्विजय सिंह ने उनका विरोध करते हुए लिखा था कि यदि कांग्रेस इस प्रकार धोखा देने वालों को भी नवाजेंगी तो ईमानदार कांग्रेस जनों के मन में पीड़ा होना स्वाभाविक है। 
दिग्विजय सिंह के इस ट्वीट के बाद अब चौधरी राकेश सिंह ने भी ट्वीटर के जरिए उन पर हमला बोलते हुए कहा कि निष्ठा और त्याग की बात आदरणीय दिग्विजय सिंह जी कर रहे हैं, अच्छा होगा कि वे स्वयं पहल कर के फूल सिंह बरैया जी को राज्यसभा चुनाव में प्रथम वरीयता का उम्मीदवार बनाकर त्याग कर परचिय दें। कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह जी उनके परिवार और रिश्तेदारों को बहुत कुछ दिया है।
 
अजय सिंह भी कर चुके है विरोध – इससे पहले भिंड के मेहगांव सीट से चौधरी राकेश सिंह को टिकट दिए जाने का विरोध पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और डॉक्टर गोविंद सिंह भी कर चुके है। 
उपचुनाव को लेकर ग्वालियर-चंबल के नेताओं की पीसीसी चीफ कमलनाथ ने जो बैठक बुलाई थी उसमें चौधरी राकेश सिंह को टिकट देने की अटकलों पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने खुलकर अपनी नाराजगी जता दी। अजय सिंह ने साफ कह दिया कि अगर मेहगांव से पार्टी चौधरी राकेश सिंह को टिकट देती है तो वह पार्टी से इस्तीफा देने में भी नहीं हिचकेंगे। इसके साथ ही भिंड से ही आने वाले पूर्व मंत्री और सीनियर कांग्रेस नेता गोविंद सिंह ने भी अपनी नाराजगी जता दी।