शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. MP: University examinations will be held from June 29,
Written By
Last Modified: गुरुवार, 11 जून 2020 (21:35 IST)

मप्र : 29 जून से होंगी अंतिम वर्ष-स्नातक स्तर की परीक्षाएं, उच्च शिक्षा विभाग ने जारी की गाइडलाइन

Madhya Pradesh
भोपाल। मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग ने लॉकडाउन की वजह से स्थगित हुई परीक्षाओं की नई तारीखों का ऐलान कर दिया है। अंतिम वर्ष और स्नातकोत्तर की परीक्षाओं को आयोजित करने के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने समस्त विश्वविद्यालयों को पत्र जारी कर दिया है।

उच्च शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालयों को परीक्षा कराने की गाइडलाइन जारी की है। पत्र के अनुसार प्रदेश विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले  समस्त महाविद्यालयों में 29 जून से 31 जुलाई के बीच स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

पत्र में कहा गया है कि परीक्षा के आयोजन में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करना जरूरी होगा।