मप्र में उपचुनाव जीत पर कांग्रेस ने कहा, ‘बदलाव की बयार’
नई दिल्ली। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता ने आज कहा कि मध्यप्रदेश में चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत देश के राजनीतिक परिदृश्य में बह रही ‘‘बदलाव की बयार’’ का संकेत है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पार्टी में भरोसा जताने पर मतदाताओं का धन्यवाद दिया।
सुरजेवाला ने कहा कि‘बदलाव की बयार दिख रही है। कांग्रेस पार्टी में अपना विश्वास और भरोसा जताने पर चित्रकूट के लोगों को बहुत बहुत धन्यवाद।’कांग्रेसी उम्मीदवार नीलांशु चतुर्वेदी ने सत्तारूढ भाजपा के उम्मीदवार शंकर दयाल त्रिपाठी को आज 14 हजार से अधिक मतों के अंतर से मात दी। 9 नवंबर को हुए उपचुनाव में करीब 65 प्रतिशत मतदान हुआ था। यह सीट कांग्रेस विधायक प्रेम सिंह (65) के निधन पर खाली हुई थी। (भाषा)