मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Madhya Pradesh Budget
Written By
Last Updated :भोपाल , बुधवार, 1 मार्च 2017 (12:24 IST)

मध्यप्रदेश का बजट...

मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट... | Madhya Pradesh Budget
भोपाल। वित्त मंत्री जयंत मलैया बुधवार को सुबह 11 बजे मध्यप्रदेश का बजट पेश किया। बजट से जुड़ी हर जानकारी... 


* कक्षा 1 से 11वीं तक एनसीईआरटी की किताबें 
* लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए 972 करोड़।
* निवेश को उच्चतर स्तर तक पहुंचाना सरकार का लक्ष्य। 
* ई-स्टांप और ई-पंजीयन कैशलेस होगा।  
* उद्यानिकी में निवेश के लिए 765 करोड़।
* 10 हजार किलोमीटर सड़कों के उन्नयन के लिए 200 करोड़।
* राष्ट्रीय शिक्षा मिशन के लिए 742 करोड़ रुपए। 
* मुख्‍यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के लिए नए स्थल जोड़े जाएंगे। 
* 36 हजार नए शिक्षकों की भर्ती होगी। 
* 7वां वेतनमान 1 जनवरी, 2016 से लागू होगा। 
* सिंचाई के लिए 9850 करोड़ रुपए।
* गंभीर डैम परियोजना 2019 तक पूरी होगी। 
* 2017 18 से दो नई सिंचाई योजनाएं प्रस्तावित। 
* नर्मदा सेवा यात्रा  के लिए बजट की कमी नहीं होगी।
* पशुपालन के लिए 1001 करोड़ रुपए।
* 25 नई लघु सिंचाई योजनाओं का भी प्रस्ताव। 
* आंगनबाड़ी पोषण के लिए 2918 करोड़। 
* ग्रामीण क्षेत्रों के डॉक्टरों के लिए विशेष भत्ता। 
* मुख्‍यमंत्री मेधावी छात्र योजना अगले साल से शुरू होगी। 
* सभी विधवाओं को दी जाएगी पेंशन। 
* मुख्‍यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए राशि बढ़ाई गई। 
* सभी जिला अस्पतालों में शिशु इमरजेंसी वार्ड खुलेंगे। 
* जेल प्रशासन के लिए 297 करोड़ रुपए का प्रावधान। 
* आईटी पार्क बनाने के लिए 58 करोड़ रुपए का प्रावधान। 
* फसल बीमा योजना के लिए 2000 करोड़।
* अमृत योजना के लिए 700 करोड़ रुपए। 
* प्रदेश में सात नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। 
* टाइगर रिजर्व पुनर्वास के लिए 96 करोड़।
* चिकित्सा शिक्षा के लिए 7432 करोड़ रुपए।
* कैशलेस के लिए पीओएस मशीन होगी करमुक्त। 
* पर्यटन को बढ़ाने के लिए 256 करोड़।
* विकास दर 12.21 फीसदी रहने का अनुमान।
* नक्सलवाद को रोकने के लिए नई बटालियन। 
* नर्मदा नदी संरक्षण के लिए 65 करोड़ रुपए।
* निर्मल भारत मिशन के लिए 750 करोड़ रुपए। 
* मेडिकल कॉलेजों के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 115 करोड़।
* नर्मदा नदी के किनारे से 66 शराब की दुकानें बंद की जाएंगी। 
* बिजली कंपनियों को 8736 करोड़ रुपए की सब्सिडी देगी सरकार।
* प्राथमिक शिक्षा के लिए 3400 करोड़।
* गरीबों के लिए दीनदयाल रसोई योजना की शुरुआत होगी।