• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Leopard roaming in Indore's IIT campus imprisoned
Written By
Last Updated : रविवार, 7 जून 2020 (16:17 IST)

इंदौर के IIT परिसर में घूम रहा तेंदुआ पिंजरे में कैद

इंदौर के IIT परिसर में घूम रहा तेंदुआ पिंजरे में कैद - Leopard roaming in Indore's IIT campus imprisoned
इंदौर। नजदीकी जंगल से भटककर इंदौर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के परिसर में पहुंचा तेंदुआ रविवार सुबह पिंजरे में कैद पाया गया।

आईआईटी के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्य शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर सिमरोल क्षेत्र में स्थित आईआईटी परिसर (IIT Campus) में बुधवार रात तेंदुआ देखे जाने के बाद वन विभाग ने वहां एक पिंजरा लगाया था। परिसर में रविवार सुबह किसी जानवर की दहाड़ने की आवाज आने पर सुरक्षाकर्मी चौकन्ने हुए और उन्हें इस पिंजरे में तेंदुआ फंसा मिला।

उन्होंने बताया कि 501.42 एकड़ में फैले आईआईटी परिसर में बचाए गए तेंदुए को वन विभाग को सौंप दिया गया है। इस परिसर के आसपास जंगल का इलाका है और तेंदुआ वहीं से भटककर प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान पहुंच गया।
बहरहाल आईआईटी परिसर में जंगली जीवों की मौजूदगी की यह कोई पहली घटना नहीं है। एक अन्य तेंदुआ पिछले साल इस संस्थान के परिसर में लगाए गए पिंजरे में कैद हो चुका है। इस परिसर में लकड़बग्घा भी देखा जा चुका है।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
‘एग्जिट द ड्रैगन’ पर नहीं थमा ‘अमूल वर्सेज चाइना’ का वार, ट्व‍िटर भी बीच में फंसा