• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. जयपुर के आवासीय क्षेत्र में तेंदुआ घुसा, लोगों में दहशत
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 13 दिसंबर 2019 (08:13 IST)

जयपुर के आवासीय क्षेत्र में तेंदुआ घुसा, लोगों में दहशत

Leopard | जयपुर के आवासीय क्षेत्र में तेंदुआ घुसा, लोगों में दहशत
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के गांधीनगर थाना अंतर्गत एक आवासीय क्षेत्र में गुरुवार को एक तेंदुए को देखा गया। जवाहरलाल नेहरू मार्ग स्थित तख्तेशाही रोड के एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में तेंदुए की गतिविधि कैद हो गई।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पूर्व) मनोज चौधरी ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए लगाए गए ड्रोन कैमरे को रात में अंधेरे के कारण हटा लिया गया है और तलाशी के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। वन विभाग और पुलिसकर्मियों के दल तेंदुए की तलाशी में जुटे हैं।

उन्होंने बताया कि आवासीय कॉलानी के निवासियों को घर के दरवाजे और खिड़कियां बंद रखने और बाहर नहीं निकलने को कहा गया है।

अधिकारी ने बताया कि तेंदुआ शायद आवासीय कॉलोनी के नजदीक महाराजा सवाई मानसिंह स्कूल में घुस गया है और उसे पकड़ने के लिए स्कूल में अतिरिक्त रोशनी का इंतजाम कर आसपास 3 पिंजरे लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल प्रशासन से शुक्रवार को स्कूल बंद रखने का आग्रह किया गया था जिसके बाद वहां छुट्टी की घोषणा कर दी गई।
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में 8 बच्चे बाल सम्प्रेषण गृह की खिड़की तोड़कर भागे