शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Children absconding from child communication house
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 13 दिसंबर 2019 (08:17 IST)

मध्यप्रदेश में 8 बच्चे बाल सम्प्रेषण गृह की खिड़की तोड़कर भागे

मध्यप्रदेश में 8 बच्चे बाल सम्प्रेषण गृह की खिड़की तोड़कर भागे - Children absconding from child communication house
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में जहांगीराबाद स्थित बाल संप्रेषण गृह से गुरुवार को 8 बच्चे कथित रूप से खिड़की तोड़कर भाग गए। पुलिस ने सूचना मिलते ही बच्चों की तलाश शुरू कर दी।
 
जहांगीराबाद थाना प्रभारी वीरेंद्र चौहान ने बताया कि जहांगीराबाद स्थित बाल संप्रेषण गृह से 8 बच्चे पीछे की खिड़की तोड़कर भाग गए।
 
उन्होंने कहा कि सभी बच्चों की उम्र 13 से 17 साल के बीच है। उन पर मारपीट और चोरी के अपराधों में शामिल होने के आरोप हैं और उनके खिलाफ दर्ज मामले अदालतों में विचाराधीन हैं। चौहान ने बताया कि भागने वाले बच्चों में से 5 भोपाल, 2 रायसेन और 1 बच्चा विदिशा जिले का है।
ये भी पढ़ें
भाजपा नेता विनय कटियार को मिली जान से मारने की धमकी