मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. भाजपा नेता विनय कटियार को मिली जान से मारने की धमकी
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 13 दिसंबर 2019 (08:26 IST)

भाजपा नेता विनय कटियार को मिली जान से मारने की धमकी

Vinay Katiyar | भाजपा नेता विनय कटियार को मिली जान से मारने की धमकी
नई दिल्ली। भाजपा नेता विनय कटियार ने पुलिस में शिकायत देकर आरोप लगाया है कि एक व्यक्ति ने उन्हें फोन कर जान से मारने की धमकी दी है। इसके बाद अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
 
कटियार ने बताया कि उन्हें यह फोन उनके निजी नंबर पर आया है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि कटियार ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्हें बुधवार रात को उस समय यह फोन आया, जब वे नॉर्थ एवेन्यू के अपने फ्लैट में थे।
 
कटियार ने कहा कि फोन करने वाले ने मुझसे पूछा कि क्या मैं विनय कटियार बोल रहा हूं, जब मैंने कहा कि हां, तो फोन करने वाले ने मुझे गाली देना शुरू कर दिया। उसने कहा कि तुम कब तक खुद को बचाओगे, तुम्हारे पास कुछ ही दिन बचे हैं और हम तुमको मार देंगे। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
ये भी पढ़ें
CAB पर इमरान खान की प्रतिक्रिया से भारत नाराज, दिया करारा जवाब