• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Kamalnath minister
Written By
Last Modified: भोपाल , शुक्रवार, 4 जनवरी 2019 (09:21 IST)

कमलनाथ के मंत्री के बिगड़े बोल, अधिकारियों को लात मारकर बाहर करने की दी धमकी

कमलनाथ के मंत्री के बिगड़े बोल, अधिकारियों को लात मारकर बाहर करने की दी धमकी - Kamalnath minister
भोपाल। मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार को बने अभी चंद दिनों ही हुए हैं लेकिन कमलनाथ कैबिनेट के मंत्रियों पर सत्ता का नशा चढ़ गया है।

पहले जहां मंत्री कमलेश्वर पटेल ने अफसरों को खुली धमकी दी। वहीं अब कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमे मंत्री जी सरकारी कर्मचारियों को लात मारकर बाहर करने की धमकी देते नजर आ रहे हैं।
 
वायरल वीडियो गुना के हिनौतिया गांव का बताया जा रहा है, जहां मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया ने स्वागत समारोह के दौरान लोगों से कहा कि किसी भी अधिकारी को काम के लिए फोन लगाओ, अगर वो काम न करे तो मुझे बताओ, ऐसे अधिकारी-कर्मचारी को लात मारकर बाहर कर देंगे।
 
वहीं वीडियो वायरल होने के बाद इस पर सियासत भी तेज हो गई है। भाजपा ने इसे कांग्रेस और उसके नेताओं को असली चरित्र बताया है। वहीं कांग्रेस ने मंत्री के इस वीडियो से किनारा करते हुए कहा कि किसी भी मंत्री को इस तरह की बातें करना शोभा नहीं देती।
ये भी पढ़ें
दिल्ली में 15 साल की नाबालिग छात्रा का यौन उत्पीड़न