• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Sexual harassment
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 जनवरी 2019 (09:33 IST)

दिल्ली में 15 साल की नाबालिग छात्रा का यौन उत्पीड़न

दिल्ली में 15 साल की नाबालिग छात्रा का यौन उत्पीड़न - Sexual harassment
नई दिल्ली। दिल्ली में एक नाबालिग छात्रा का उसके सहपाठी ने यौन उत्पीड़न किया और आरोपी के दो मित्रों ने इस कथित घटना का वीडियो बनाया। पुलिस ने बताया कि यह घटना दिसम्बर के आखिरी सप्ताह में चाणक्यपुरी के एक सरकारी स्कूल के वॉशरूम में हुई।


एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 15 वर्षीय पीड़िता के सहपाठी ने उसे स्कूल के वॉशरूम के अंदर कथित तौर पर चूमा और अपने दो दोस्तों को इस घटना का वीडियो बनाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि कथित घटना के फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता ने अपने माता-पिता को इस घटना के बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है। उन्होंने बताया कि इस घटना के सिलसिले में तीन नाबालिग लड़कों को पकड़ा गया है।
ये भी पढ़ें
अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट में फिर टली सुनवाई, अगली तारीख 10 जनवरी...