बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Kailash Vijaywargiya
Written By
Last Updated :इंदौर , मंगलवार, 17 अक्टूबर 2017 (17:10 IST)

थोड़ी मंदी है, हमारी दुकान तो चल रही है, कैलाश विजयवर्गीय ने कहा

थोड़ी मंदी है, हमारी दुकान तो चल रही है, कैलाश विजयवर्गीय ने कहा - Kailash Vijaywargiya
इंदौर। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने स्वीकार किया बाजार में थोड़ी मंदी तो है, लेकिन उसका बहुत ज्यादा असर नहीं है। 
 
धनतेरस पर शहर के नंदानगर में स्थित अपनी पुश्तैनी दुकान पर ग्राहकों को सामान बेचते हुए कैलाश ने कहा कि मैंने भी बाजार में घूमकर देखा है, जीएसटी का मामूली असर तो है। बाजार में थोड़ी मंदी जरूर है। उन्होंने कहा कि चूंकि हमारी दुकान किराने की है, अत: इस पर कोई असर नहीं है। क्योंकि कि कोई भी व्यक्ति खाने पीने की वस्तुएं तो खरीदेगा ही।
 
दुकान पर ग्राहकों को पुड़िया बनाकर दे रहे भाजपा महासचिव ने कहा कि मैं हर साल समय निकल धनतेरस पर अपनी दुकान पर जरूर बैठता हूं। यहीं से मेरी शुरुआत हुई है। मेरे पिताजी कहते थे कि कभी भी अपनी हैसियत नहीं भूलना।