बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Jyotiraditya Scindia meets with Uma Bharti
Written By
Last Modified: मंगलवार, 14 जुलाई 2020 (12:27 IST)

उमा बोलीं- ज्योतिरादित्य सिंधिया को मेरा 'भयानक वाला' आशीर्वाद

Uma Bharti
भोपाल। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने मंगलवार को कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को मेरा 'भयानक वाला' और प्रचंड आशीर्वाद है।
 
उमा ने कहा कि मैं सिंधिया परिवार की सदस्य जैसी हूं। आठ साल की उम्र से मुझे अम्मा (विजया राजे सिंधिया) का स्नेह मिला है। उन्होंने कहा कि मेरा प्रचंड आशीर्वाद ज्योतिरादित्य के साथ है। वे मध्यप्रदेश में ही नहीं पूरे भारत में अपने नाम के अनुरूप जगमगाएंगे।
 
गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए उमा ने कहा कि वे युवा नेताओं से ईर्ष्या करते हैं। सचिन पायलट मामले में उन्होंने कहा कि लड़ाई और टकराव के अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि सचिन अच्छे परिवार से हैं। उनके पिता राजेश पायलट मेरे भाई जैसे थे। उमा ने कहा कि जब तक राहुल गांधी जैसे नेता रहेंगे, कांग्रेस रसातल में ही जाएगी।
 
उल्लेखनीय है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज यहां पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती से उनके निवास पर पहुंचकर मुलाकात की।
 
सिंधिया ने इस संबंध में स्वयं एक ट्वीट करते हुए वीडियो भी पोस्ट किया है। इस वीडियो में सुश्री भारती अपने निवास पर सिंधिया का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच परंपरागत तरीके से स्वागत करते हुए दिखाई दे रही हैं।
 
वहीं, सिंधिया ने अपने ट्वीट में लिखा है 'वरिष्ठ भाजपा नेत्री उमा भारती जी से आज भोपाल प्रवास के दौरान उनके निवास पर पहुंचकर भेंट की तथा आशीर्वाद लिया। सिंधिया सुबह ही विशेष विमान से यहां पहुंचे हैं। वे दिन में भोपाल के आसपास के जिलों में आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद देर शाम विमान से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
 
ये भी पढ़ें
CBSE 10वीं का परीक्षा परिणाम बुधवार को