• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. No Lockdown in indore
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 जुलाई 2020 (16:42 IST)

कोरोना का कहर, इंदौर जिले में नहीं लगेगा Lockdown

कोरोना का कहर, इंदौर जिले में नहीं लगेगा Lockdown - No Lockdown in indore
इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में जिला आपदा प्रबंधन समिति ने सोमवार को फ़िलहाल लॉकडाउन नहीं करने का निर्णय लिया है। हालांकि रविवार को लॉकडाउन रहेगा।
 
आधिकारिक जानकारी के अनुसार आपदा प्रबंधन समिति सम्पन्न हुई बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कोविड-19 महामारी की रोकथाम, बचाव और उपचार को लेकर आगामी दिनों में सख्ती किए जाने का निर्णय भी लिया गया है। साथ ही सर्वसम्मति से लॉकडाउन नहीं किए जाने का निर्णय लिया गया है।
 
बैठक के बाद सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि एक जून को जिले को अनलॉक करने के बाद कोविड-19 के प्रभावशील स्थिति के समीक्षा की गई हैं। इस बीच संक्रमितों की बढ़ती संख्या के आंकड़े सामने आए हैं। कुछ बाजारों में दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ जमा होने की शिकायतें भी मिली हैं, जिसके बावजूद लॉकडाउन नहीं करने का निर्णय लिया हैं।
 
उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में चाय नाश्ता की दुकानों का समय घटाकर सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही रहेगा, जबकि बाजार को भी ऑड और ईवन की तर्ज पर बंद कर अब एक दिन दाएं और एक दिन बाएं तरफ की लाइन को खोला जाएगा, जिन क्षेत्रों में बाज़ारों में भीड़ हो रही है, वहां के एसोसिएशन के प्रतिनधियों को बुलाकर समाधान की दिशा में काम करेंगे।
 
होटलों, फार्महाउस पर हो रही अनाधिकृत पार्टियों पर भी सख्ती से कार्यवाही की जाएगी। शाम को 8 बजे तक सभी बाजारों को बंद कर दिया जाएगा। इस प्रकार आज सोमवार से आगामी शनिवार तक स्थिति का आकलन करेंगे, यदि इसके बावजूद भी स्थिति बिगड़ती है तो लॉकडाउन करने पर पुन: विचार किया जा सकता है।
 
ये भी पढ़ें
शरद पवार ने स्‍वीकारा, 2014 में समर्थन का प्रस्ताव शिवसेना को भाजपा से दूर रखने की चाल थी...