गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Jabalpur Train fire
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 अप्रैल 2018 (20:18 IST)

बड़ा हादसा टला, ट्रेन में उठी चिंगारियां...

बड़ा हादसा टला, ट्रेन में उठी चिंगारियां... - Jabalpur Train fire
मध्यप्रदेश के मैहर के निकट ड्रायवर की सूझबूझ से बड़ा रेल हादसा टल गया। जानकारी के मुताबिक ट्रेन के एक डिब्बे में चिंगारियां निकलीं और फिर धुआं ही धुआं हो गया। चिंगारियां और धुआं देखकर यात्रियों का भी दम फूल गया।

चालकों ने तुरंत ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। घबराए यात्रियों ने नीचे उतरकर राहत की सांस ली। बाद में जानकारी मिली कि ट्रेन के एक कोच के ब्रेक शू जाम हो जाने के कारण यह हादसा हुआ। रेलवे ने मामले की जांच कराने की बात कही है। गौरतलब है कि ऐसी अनेक घटनाएं हाल ही में हो चुकी हैं, जिसके कारण हजारों रेल यात्रियों की जान जोखिम में पड़ चुकी है।
जबलपुर-रीवा शटल में लगी आग : जानकारी के अनुसार जबलपुर-रीवा शटल में आग लगने की यह घटना हुई।ट्रेन के यात्रियों ने बताया कि मैहर के पास ट्रेन में यह हादसा हुआ। यात्रियों ने बताया कि एक कोच में अचानक यात्रियों ने तेज चिंगारियां उठते हुए देखीं। यात्री कुछ समझ पाते इससे पहले ही कोच के नीचे से तेजी से धुआं उठने लगा और देखते ही देखते ट्रेन का कोच धुएं से भर गया।

इसी बीच ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैल गई, जिससे यात्री घबरा उठे और ट्रेन में अफरातफरी मच गई। चलती ट्रेन में धुएं से यात्री घबरा उठे थे। कई यात्री जान बचाने के लिए बाहर कूदने के लिए तैयार हो गए, लेकिन ट्रेन की स्पीड ज्यादा होने की वजह से ऐसी हिम्मत नहीं जुटा सके।

ड्राइवर ने रोकी ट्रेन : ट्रेन में चिंगारियां उठने और धुआं निकलने के बाद ट्रेन के ड्रायवर ने तुरंत ट्रेन रोक दी। बाद में नीचे उतरे ट्रेन स्टाफ ने देखा कि कोच के ब्रेक शू जाम हो गए थे। ब्रेक शू जाम हो जाने के कारण पहियों से चिंगारियां निकलीं थीं और धुआं उठने लगा था। धुंए से घबराए यात्री बाद में मामला जानने पर कुछ शांत हुए।