मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. interested in studies more than wife, divroce case filed
Written By
Last Updated : शनिवार, 31 अगस्त 2019 (17:50 IST)

पत्नी से ज्यादा पढ़ाई में रुचि, तलाक तक पहुंचा मामला

पत्नी से ज्यादा पढ़ाई में रुचि, तलाक तक पहुंचा मामला - interested in studies more than wife, divroce case filed
भोपाल। सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे पति की ‘पढ़ाई’ से परेशान होकर उसकी पत्नी गुस्से में मायके चली गई और तीन महीने से वहीं है, जिसके बाद नौबत तलाक तक पहुंच गई है। महिला की शिकायत है कि वह पति के लिए सजती है लेकिन वह देखते भी नहीं। शॉपिंग कराने नहीं ले जाते और घुमाते भी नहीं है।
 
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सलाहकार नूरननिसां खान ने शनिवार को बताया, 'हम एक नव दम्पत्ति की काउंसलिंग कर रहे हैं। इसमें पति द्वारा परिवार न्यायालय में तलाक के लिए आवेदन दिया गया था। अदालत ने शादी बचाने के प्रयास के चलते काउंसलिंग के लिए मामला हमें सौंपा है।'
 
खान ने कहा कि महाराष्ट्र की रहने वाली महिला की शादी वर्ष 2018 में हुई और वह केवल तीन महीने ही अपने पति के साथ यहां रही। महिला ने बताया कि उसका पति खुद को पढ़ाई तक ही सीमित रखते हैं और एक साथ रहने के दौरान भी उसके प्रति उदासीन रहते थे।
 
खान ने बताया कि काउंसलिंग के दौरान महिला ने कहा कि वह पति से अपनी अनदेखी महसूस कर रही थी क्योंकि उसका पति हर वक्त यूपीएससी और राज्य पीएससी की तैयारी के लिए पढ़ाई में लगा रहता था। महिला का पति पीएचडी धारक है और एक कोचिंग क्लास भी चलाते हैं। वह परिवार में इकलौता बेटा है तथा उसके माता-पिता में से एक बीमार था इसलिये उसने जल्दी में शादी कर ली थी।
 
उन्होंने बताया कि पति के साथ तीन महीने रहने के बाद महिला अपने माता-पिता के पास वापस चली गई। उसके बाद उन दोनों के बीच कोई संपर्क नहीं था क्योंकि पत्नी वापस आने के लिए तैयार नहीं थी। रिश्तेदारों और अन्य लोगों द्वारा की गई मध्यस्थता विफल होने के बाद अंतत: उसने तलाक याचिका दायर की।
 
खान ने कहा कि मामले की सुनवाई के लिए अदालत में जाने से पहले इस जोड़े के चार परामर्श सत्र किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम इस जोड़े की शादी बचाने के लिए एक फिर काउंसलिंग करेंगे।
ये भी पढ़ें
भारत में इस्लामिक नववर्ष की शुरुआत आज से