उन्होंने छात्रों और शिक्षकों से सफाई के प्रति जागरूकता और सक्रिय भागीदारी के लिए आव्हान किया। इस आयोजन में 90 छात्रों और 10 स्टाफ सदस्यों ने भाग लेकर संकल्प लिया कि हर बार की तरह इस बार भी इंदौर को नंबर 1 बनाना है। स्वच्छता का पंच लगाना है।
इस दौरान उपस्थित नागरिकों को प्लास्टिक मुक्त जीवन जीने की बात बताई गई। उन्हें जानकारी दी गई कि किस तरह पर्यावरण को बचाना है। उन्होंने बताया कि कैसे अपने जन्मदिन, त्यौहार, पार्टी आदि मौकों पर कचरा न पसरे, इस बात का ध्यान रखना है।
यहां उपस्थित समीर शर्मा