सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Indore airport
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 28 सितम्बर 2018 (16:48 IST)

इंदौर एयरपोर्ट को राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार

इंदौर एयरपोर्ट को राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार - Indore airport
नई दिल्ली।  इंदौर के देवी अहिल्या बाई होल्कर हवाई अड्डे और अहमदाबाद के सरदार बल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार 2016-17 से सम्मानित किया गया है।
 
पर्यटन दिवस के अवसर पर यहां विज्ञान भवन में आज राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार दिए गए। इसमें अहमदाबाद हवाई अड्डे को बड़े शहरों की श्रेणी में और इंदौर हवाई अड्डे को शेष भारत की श्रेणी में पर्यटन को बढ़ावा देने वाला सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा घोषित किया गया है। पर्यटन मंत्री के.जे. एल्फोंस ने पुरस्कार प्रदान किए।
 
अहमदाबाद हवाई अड्डे के निदेशक मनोज गंगल और इंदौर हवाई अड्डे की निदेशक आर्यमा सान्याल ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के पश्चिमी क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक केशव शर्मा के साथ ये पुरस्कार ग्रहण किये। इस मौके पर पर्यटन सचिव रश्मि वर्मा भी मौजूद थीं। (वार्ता)