सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Frogs in patanjali aata
Written By
Last Updated :सीहोर , बुधवार, 26 सितम्बर 2018 (21:55 IST)

पतंजलि आटे के पैकेट में निकले मेंढक, सुपर बाजार से खरीदा गया था आटा

पतंजलि आटे के पैकेट में निकले मेंढक, सुपर बाजार से खरीदा गया था आटा - Frogs in patanjali aata
मध्यप्रदेश के सीहोर में पतंजलि के आटा पैकेट में मरा हुआ मेंढक पाए जाने की खबर है। यह आटा यहां एक सुपर बाजार से खरीदा गया था। 
 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अवधपुरी निवासी बलवंतसिंह नामक व्यक्ति द्वारा शहर के चाणक्यपुरी स्थित सुपर के पतंजलि स्टोर से 5 किलो का आटा पैकेट खरीदा गया था, जिसकी पैकिंग खरीदी के समय ठीक थी। 
 
बलवंत के घरवाले उस आटे का इस्तेमाल भी कर रहे थे, लेकिन इसी बीच एक दिन आटे में कुछ अजीब सी चीज स्पर्श हुई। जब उन्होंने देखा तो उनके होश उड़ गए। दरअसल, उस आटे में से तीन मरे हुए मेंढक निकले। 
 
घटना की जानकारी मिलते ही घर पर देखने वालों का तांता लग गया। यह पतंजलि के स्टोर से ही खरीदा गया था।