• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Gangrape in Narsinghpur
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया
Last Modified: शनिवार, 3 अक्टूबर 2020 (08:18 IST)

शर्मनाक, नरसिंहपुर में महिला से गैंगरेप, रिपोर्ट न लिखने पर की आत्महत्या

Gangrape
नरसिंहपुर। नरसिंहपुर के रिछाई गांव में पड़ोस में रहने वाले 3 आरोपियों ने दलित की पत्नी के साथ गैंगरेप किया। जब पीड़ित परिवार पुलिस चौकी से लेकर थाने के चक्कर लगाता रहा लेकिन उसकी फरियाद नहीं सुनी गई और आखिरकार पीड़िता ने फांसी के फंदे से झूल कर मौत को गले लगा लिया।
 
पीड़ित परिवार ने गोटिटोरिया चौकी ओर चीचली थाने की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पीड़िता और परिजन चीचली थाने पहुंचे तो वहां थाना प्रभारी ने शिकायत लिखने की बजाय उल्टा फरियादी को ही गाली गलौज कर थाने में घंटों बैठाकर रखा और फरियादी से पैसे भी मांगे। इससे पीड़िता बहुत व्यथित हो गई। और न्याय न मिलने से हताश होकर फांसी के फंदे पर झूल गई।
 
मृतका का सुसर का आरोप है कि वह खेत में घास लेने गई थी तभी 3 लोगों ने उनके साथ दुष्कर्म किया था। पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी तो उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हम लोगों से भी पुलिस ने गाली-गलौच कर धारा 151 लगा दी थी। रात दो बजे तक थाने में रहे। जब पैसा दिया तब हमको छोड़ा गया। और यहां रात में फांसी लगा ली थी जिसका सुबह पता चला।
 
परिजनों ने बताया कि लड़ाई झगड़ा हुआ था गोटिटोरिया चौकी रिपोर्ट करने गए थे रिपोर्ट नही लिखी गई इस तरह से आरोप लगाते हुए उनकी जो पत्नी है उसके साथ बलात्कार की घटना बता रहे है उसीके चलते उसने आत्महत्या की जांच की जा रही है शव परीक्षण कराया जा रहा है दोषियो पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
 
उक्त घटना की खबर जिले और गांव में आग की तरह फैल गई। गांव में तनाव का माहौल बन गया है। जहां मौके पर पहुंचे एस.डी.ओ.पी. ने गांव में लोगों को समझाइश देते हुए किसी तरह शांत कराने की कोशिश की। वहीं अब SDOP परिजनों के आरोपों के आधार पर जांच करनी की बात कह रहे हैं।
 
एसडीओपी गाडरवारा सीताराम यादव ने बताया कि परिजनों ने बताया कि लड़ाई झगड़ा हुआ था। गोटिटोरिया चौकी रिपोर्ट करने गए थे रिपोर्ट नहीं लिखी गई। इस तरह से आरोप लगाते हुए उनकी जो पत्नी है उसके साथ बलात्कार की घटना बता रहे हैं उसी के चलते उसने आत्महत्या की। मामले की जांच की जा रही है। शव परीक्षण कराया जा रहा है। दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
 
आरोप है कि मामले को नरसिंहपुर पुलिस द्वारा अभी भी गम्भीरता से नहीं लिया जा रहा। वहीं आरोपी अब भी फरार हैं।
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates : देश में कोरोना के 79,476 नए मामले, 64.73 लाख स्वस्थ