• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Formula for Madhya Pradesh 12th board result ready
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : सोमवार, 28 जून 2021 (15:49 IST)

Mp12th board result 2021:एमपी 12वीं बोर्ड रिजल्ट के फॉर्मूले का एलान,10वीं के बेस्ट ऑफ फाइव सब्जेक्ट पर तैयार होगा रिजल्ट

जुलाई के आखिरी सप्ताह में आएगा 12 वीं बोर्ड का रिजल्ट

Madhya Pradesh 12th Board Result
भोपाल। मध्यप्रदेश 12वीं बोर्ड के रिजल्ट का फॉर्मूला तैयार लिया गया है। एमपी 12वीं बोर्ड का रिजल्ट 10 वीं के रिजल्ट के आधार पर तैयार होगा। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के मुताबिक 12वीं बोर्ड का रिजल्ट कक्षा 10 वीं के बेस्ट ऑफ फाइव सब्जेक्ट के फॉर्मूले पर तैयार होगा। यानि स्टूडेंट को 10वीं में जिन विषयों में सबसे अधिक नंबर मिले है उनके नंबरों के आधार पर 12वीं बोर्ड का रिजल्ट तैयार होगा। 
स्कूल शिक्षा मंत्री के मुताबिक कोरोना के चलते पिछले साल 11वीं में जनरल प्रमोशन दिया गया था वहीं इस साल भी कोरोना के चलते स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित हुई है। इसलिए 12 वीं बोर्ड का रिजल्ट में स्टूडेंट के क्लास 12 वीं के आतंरिक मूल्याकंन को नहीं जोड़ा जाएगा।  
 
वहीं स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि जुलाई के पहले सप्ताह में 10वीं और अंतिम सप्ताह में 12 वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्री समूह के रिजल्ट फॉर्मूले को अपनी मंजूरी दे दी है। वहीं अगर 12 वीं बोर्ड का रिजल्ट से कोई छात्र संतुष्ट नहीं होगा तो उसके पास एग्जाम देने का विकल्प रहेगा। 

1 जुलाई से नहीं खुलेंगे स्कूल-मध्यप्रदेश में एक जुलाई से स्कूल नहीं खुलेंगे। बच्चों को कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाने के लिए यह बड़ा निर्णय लिया गया है। बैठक में स्कूलों में फिलहाल ऑनलाइन और टीवी के माध्यम से ही पढ़ाई कराए जाने का ही फैसला हुआ। वहीं वाट्सएप के माध्यम से पाठ्य पुस्तक के आधार पर वर्कशीट उपलब्ध कराई जाने पर बी चर्चा हुई।
 
ये भी पढ़ें
चीन में मिली ड्रैगन मैन की खोपड़ी, खुल सकते हैं मानव सभ्यता से जुड़े कई रहस्य