मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. fire in Indore cracker ware house
Written By
Last Modified: इंदौर , बुधवार, 19 अप्रैल 2017 (11:14 IST)

इंदौर में पटाखा गोदाम में आग, 7 जिंदा जले

इंदौर में पटाखा गोदाम में आग, 7 जिंदा जले - fire in Indore cracker ware house
इंदौर। शहर के व्यस्त व्यावसायिक इलाके रानीपुरा के एक अवैध पटाखा गोदाम में मंगलवार को लगी भयावह आग में सात लोग जिंदा जल गए। 
 
आग ने देखते ही देखते नौ दुकानों को चपेट में ले लिया। इसमें 12 गाड़ियां, ठेले व दुकानों में रखे लाखों रुपए भी जल गए। दो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पांच ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ।
 
आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। सात फायर टेंडर मौके पर बुलाए। करीब 35 टैंकर पानी और साढ़े 300 लीटर फोम से आग को 6 घंटे में कंट्रोल किया जा सका। 
 
कमिश्नर संजय दुबे ने बताया कि बिना लाइसेंस पटाखों को अवैध तरीके से जमा करना ही हादसे का मुख्य कारण बना। लेकिन यह भी सही है कि लगातार निरीक्षण करने में प्रशासन की भी कहीं न कहीं चूक हुई है।
 
कलेक्टर पी. नरहरि के मुताबिक, 'प्रशासन पटाखा दुकानों को लेकर लगातार कार्रवाई करता रहा है। कई दबावों के बाद भी किसी को शहरी सीमा में पटाखे रखने का लाइसेंस नहीं दिया। अवैध भंडारण के कारण यह हादसा हुआ।'