• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Dr. Narottam Mishra, Rural Road, Madhya Pradesh
Written By
Last Modified: रविवार, 9 अप्रैल 2017 (00:34 IST)

गांव की गलियां होंगी सड़कों में तब्दील

गांव की गलियां होंगी सड़कों में तब्दील - Dr. Narottam Mishra, Rural Road, Madhya Pradesh
दतिया। प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने यहां कहा कि ग्रामीणजन को आवागमन में सुविधा मिले इसके लिए गांव की कच्ची गलियां पक्की सड़कों में तब्दील होंगी।
    
मिश्र शनिवार को यहां जिले के ग्राम करारी खुर्द में 8.56 लाख रुपए लागत की दो सीमेंट-कांक्रीट सड़कों का लोकार्पण किया। उन्होंने चौका मजरा गांव में सुदूर ग्राम संपर्क सड़कों का भूमि-पूजन भी किया। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर ग्राम के तालाब की मरम्मत कर उसे उपयोगी बनाने के निर्देश दिए।
   
उन्होंने कहा कि गांवों का तेजी से विकास प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। बच्चे के जन्म से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य, विवाह और रोजगार स्थापित होने तक सरकार लोगों को मदद कर रही है। उन्होंने ग्रामीणजन से आगे बढ़कर योजनाओं का लाभ लेने की बात कही। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
जर्मन नागरिक पर हमला करने वाले गिरफ्तार, सुषमा ने रिपोर्ट मांगी