गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Dr. Ashok Bhargava, Commissioner, Madhya Pradesh
Written By
Last Updated : गुरुवार, 28 जून 2018 (22:35 IST)

मप्र के महिला एवं बाल विकास आयुक्त डॉ. अशोक कुमार भार्गव सम्मानित

मप्र के  महिला एवं बाल विकास आयुक्त डॉ. अशोक कुमार भार्गव सम्मानित - Dr. Ashok Bhargava, Commissioner, Madhya Pradesh
भोपाल। मध्यप्रदेश महिला एवं बाल विकास आयुक्त डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने लाल बहादुर शास्त्री राष्द्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में बच्चों और महिलाओं पर अत्याचार और उसकी रोकथाम विषय पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। 
 
कार्यशाला में डॉ. भार्गव ने विषय पर प्रभावशाली वक्तव्य प्रस्तुत किया, जिसकी राष्ट्रीय कार्यशाला में सराहना की गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय महिला आयोग नई दिल्ली की अध्यक्ष श्रीमती रेखा शर्मा द्वारा डॉ. भार्गव को सम्मानित किया गया। 
 
यह कार्यशाला महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार, राष्ट्रीय जेन्डर सेन्टर तथा राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी द्वारा आयोजित की गई थी। 
जब डॉ. भार्गव शहडोल कलेक्टर थे, तब तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सर्वोत्तम निर्वाचन प्रक्रिया अपनाने और नवाचार कदम उठाने के लिए विज्ञान भवन में उन्हें 'नेशनल अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया था।


उनके जिलाधीश कार्यकाल में डॉ. भार्गव के 'स्वीप प्लान' के अंतर्गत आदिवासी मतदाता के बीच मतदान का अंतर बहुत कम हुआ था। मध्यप्रदेश में पिछले विधासभा चुनाव में सर्वोत्तम निर्वाचन प्रक्रिया अपनाने वाले सिर्फ 2 कलेक्टरों को ही 'नेशनल अवॉर्ड' मिला था।