सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Digvijay Singh
Written By
Last Modified: खरगोन , शुक्रवार, 3 नवंबर 2017 (14:53 IST)

भाजपा करेगी मानहानि का दावा, दिग्विजय ने कहा 'एक और सही'

भाजपा करेगी मानहानि का दावा, दिग्विजय ने कहा 'एक और सही' - Digvijay Singh
खरगोन। व्यापमं घोटाले के सीबीआई द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को क्लीन चिट मिलने की पृष्ठभूमि में भाजपा की ओर से मानहानि का दावा करने की बात पर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह का कहना है कि उनके खिलाफ पहले से ही मानहानि के कई मामले दर्ज हैं, ऐसे में एक और सही।
 
उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने 31 अक्टूबर को भोपाल की विशेष सीबीआई अदालत में अपना आरोपपत्र दाखिल किया। इसमें उस आरोप को खारिज कर दिया गया है कि एक आरोपी से जब्त कंप्यूटर हार्डडिस्क में छेड़छाड़ की गई है जिसमें कथित तौर पर 'सीएम' अक्षरों का जिक्र था।
 
व्यापमं कार्यालय से जब्त की गई हार्डडिस्क से छेड़छाड़ के मामले में सीबीआई से चौहान को क्लीन चिट मिलने के सवाल पर नर्मदा परिक्रमा कर रहे सिंह ने कहा कि इस मुद्दे पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने जो कहा है वही मेरा बयान है, क्योंकि मैंने अपनी ओर से उन्हें इस मुद्दे पर अधीकृत किया है।
 
यह पूछने पर की भाजपा इस संबंध में आधारहीन आरोप लगाने की बात करते हुए उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की बात कर रही है, दिग्विजय ने कहा, 'मानहानि के कई मुकदमें मेरे खिलाफ चल रहे हैं। एक और सही।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
रैपर स्नूप डॉग के एलबम कवर पर 'ट्रंप का शव'