सोमवार, 9 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Dhar : Police lathicharge to control mob
Written By
Last Modified: मंगलवार, 19 अक्टूबर 2021 (12:41 IST)

मध्यप्रदेश के धार में जुलूस निकालने को लेकर विवाद, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

मध्यप्रदेश के धार में जुलूस निकालने को लेकर विवाद, पुलिस ने किया लाठीचार्ज - Dhar : Police lathicharge to control mob
धार। मध्यप्रदेश के धार में मंगलवार को ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान करीब सवा 10 बजे अचानक से अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जुलूस जब उटावद दरवाजा क्षेत्र से गुजर रहा था तो उसमें शामिल कुछ लोगों ने बेरिकेड्स हटाकर प्रवेश निषेध वाले क्षेत्र में प्रवेश करने का प्रयास किया। पुलिस ने जब लोगों को रोका तो हंगामा हो गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया।
 
ऐसे में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। पुलिस बल ने हालात पर तुरंत ही काबू पा लिया। लाठीचार्ज के बाद कई इलाकों में लोगों की भीड़ जमा हो गई।
 
उल्लेखनीय है कि पहले जुलूस निकालने की अनुमति नहीं थी। सोमवार शाम को इसकी सीमित क्षेत्र में निकालने की अनुमति दी गई थी।
ये भी पढ़ें
सड़क पर चलती महिलाओं की जेब में चिट्ठी डाल देता है ये अनजान शख्‍स, करता है ऐसी ‘गंदी बात’