बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. CM Shivraj dance video viral
Written By
Last Updated : रविवार, 23 अक्टूबर 2022 (15:57 IST)

बच्चों के साथ जमकर थिरके सीएम शिवराज, वायरल हुआ वीडियो

CM Shivraj singh chauhan
मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छोटी दिवाली पर बच्चों के साथ जमकर थिरके। उन्होंने खुद इस जश्न का वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर शेयर किया। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
 
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार, किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार जीना इसी का नाम है... मैंने संकल्प लिया है कि इन बच्चों के जीवन में कभी भी कोई परेशानी नहीं आने दूंगा। यह मामा व पूरे मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी है। मेरे बच्चों, तुम्हारी हर जरूरत तुम्हारा मामा पूरी करेगा।
 
इस ट्वीट के साथ पोस्ट किए गए वीडियो में शिवराज पुष्प वर्षा करते दिखाई दे रहे हैं। वह बच्चों से कहते हैं कि मामा का घर मस्ती करने के लिए होता है। इसलिए खूब मस्ती करो और दीवाली मनाओ। सीएम ने कहा कि किसी बच्चे को निराश होने और चिंता करने की जरूरत नहीं हैं।
 
सीएम ने बच्चों के लिए मोटिवेशनल गाना गया नदिया चले चले रे धारा, तुझको चलना होगा। इसके बाद वह बच्चों के बीच जाते हैं जमकर थिरकने लगते हैं।
 
शिवराज ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चो की डरने की जरूरत नहीं है। मामा तुम्हारे साथ है। मध्य प्रदेश की सरकार तुम्हारे साथ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना, कोविड बाल सेवा योजना हमने ऐसे बच्चों के लिए शुरू की है, जिसमें सरकार 5 हजार रुपए महीने देती है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
दिवाली से पहले असम सरकार ने दिया तोहफा, महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ाया