• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. clean city indore looks bad after heavy rain
Written By
Last Updated : मंगलवार, 5 जुलाई 2022 (19:47 IST)

पानी-पानी हुआ भारत का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर (फोटो)

पानी-पानी हुआ भारत का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर (फोटो) - clean city indore looks bad after heavy rain
इंदौर। भारत में स्वच्छता में नंबर एक शहर इंदौर की पोल कुछ घंटों की बारिश ने खोलकर रख दी। एक तरह से पूरा शहर तालाब में तब्दील हो गया। आम नागरिकों के लिए यह बारिश राहत से ज्यादा मुसीबत लेकर आई। लोगों का सड़कों पर चलना दूभर हो गया।

शहर में तीन घंटे में करीब साढ़े 3 इंच बारिश दर्ज की गई। इसके साथ ही सड़कों पर जगह-जगह भरे पानी ने विकास के दावों की भी पोल खोलकर रख दी। 
वाटर प्लस में नंबर वन शहर का तमगा हासिल करने वाले इंदौर में भारी बारिश के बाद जगह-जगह सड़कों और निचली बस्तियों में जलजमाव देखने को मिला। 

शहर में यूं तो सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही थी, लेकिन 11 बजे के आसपास अचानक तेज बारिश होने लगी और देखते ही देखते सड़कों पर पानी बह निकला।  सड़कों पर भरे पानी को निकालने के लिए नगर निगम की टीम को मोर्चा संभालना पड़ा। 
भारी बारिश के कारण वाहन चालकों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। बीआरटीएस, सहित पूर्व और पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रों में सड़कों पर ही घुटनों-घुटनों तक पानी भर गया।


नगर निगम की ओर से स्मार्ट सिटी के तहत बनाई जा रही सड़कों एवं ड्रेनेज सुधार के चलते सड़कों के खुदे होने से वाहन चालकों को फिसलन का भी सामना करना पड़ा। 

ये भी पढ़ें
कू के सीईओ बोले- अगला दशक हमारा है