गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. By-election: Cabinet Minister Imarti devi compares former cm kamalnath with luccha lafanga
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : शनिवार, 24 अक्टूबर 2020 (11:53 IST)

‘आइटम’ वाले बयान पर भड़कीं इमरती देवी, कमलनाथ को लुच्चा-लफंगा और शराबी बताया

‘आइटम’ वाले बयान पर भड़कीं इमरती देवी, कमलनाथ को लुच्चा-लफंगा और शराबी बताया - By-election: Cabinet Minister Imarti devi compares former cm kamalnath with luccha lafanga
भोपाल। मध्यप्रदेश के उपचुनाव में मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, सियासत दिलचस्प मोड़ पर पहुंचती जा रही है। इस बार उपचुनाव के प्रचार में नेताओं ने अपने भाषणों में मार्यादा का तार-तार कर दिया है। उपचुनाव के रण में पिछले कई दिनों से सुर्खियों में रहने वाली मंत्री इमरती देवी एक बार भी अपने दो बयानों के कारण चर्चा में है।
 
सोशल मीडिया पर वायरल हुए पहले बयान में इमरती देवी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दे रही है। डबरा में एक चुनावी सभा में कमलनाथ के ‘आइटम’ वाले बयान पर नाराजगी जताते-जताते मंत्री इमरती देवी ने कमलनाथ को लुच्चा और लफंगा बता डाला। अपने भाषण में इमरती देवी ने कमलनाथ को बिना मेहनत करने वाला नेता बताते हुए उनकी तुलना सड़क के किनारे शराब पीकर बैठने वाले लोगों से करते हुए कहा कि ऐसे ही लुच्चा लफंगे कमलनाथ बन गए। इमरती देवी ने कहा कि कमलनाथ को एक कैबिनेट मंत्री के खिलाफ ऐसी भाषा बोलने में शर्म तक नहीं आई।
 
वहीं दूसरे वायरल वीडियो में मंत्री इमरती देवी ‘भाड़ में जाए पार्टी’ कहतीं हुई नजर आ रही है। वायरल वीडियो डबरा का बताया जा रहा है जहां भाजपा उम्मीदवार इमरती देवी एक चुनावी सभा करने जा रही थी। इस दौरान किसानों ने उनके काफिले को रोक कर नारेबाजी करने लगे, इस दौरान इमरती देवी ने किसानों से बातचीत में कहा कि वह हमेशा डबरा वालों के संग खड़ी रहती है और जीवन में उनकी ही लड़ाई लड़ती रही है और पार्टी जाए भाड़ में।  

वहीं इमरती देवी के इस बयान को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर तंज कसा है। एमपी कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सिंधिया कहते हैं कि ये चुनाव भाजपा का नहीं मेरा है,वहीं उनकी खास  मंत्री कहती है बीजेपी जाए भाड़ में।