• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Brahmin angry against Shivraj government
Written By
Last Updated :सीधी , मंगलवार, 11 जुलाई 2023 (22:19 IST)

शिवराज सरकार के खिलाफ ब्राह्मण समाज नाराज, पेशाब कांड के आरोपी पर कार्रवाई का किया विरोध

शिवराज सरकार के खिलाफ ब्राह्मण समाज नाराज, पेशाब कांड के आरोपी पर कार्रवाई का किया विरोध - Brahmin angry against Shivraj government
Sidhi Peshab Kand: मध्यप्रदेश के सीधी पेशाब कांड (Sidhi Peshab Kand) की आग अभी भी ज्वलनशील है। आरोपी प्रवेश शुक्ला पर हुई कार्रवाई का अब पूरे प्रदेश में विरोध होने लगा है यानी शिवराज सरकार के खिलाफ ब्राह्मण लामबंद हो गए हैं और प्रवेश शुक्ला पर हुई रासुका (NSA) की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। गत दिनों इस मामले को लेकर विदिशा में विरोध हुआ था। अब इसका विरोध ब्राह्मण समाज ने सीधी में शुरू किया और अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे।
 
पेशाब कांड के आरोपी प्रवेश शुक्ला के समर्थन में ब्राह्मण समाज ने सीधी में बड़ी सभा कर कलेक्टर को ज्ञापन दिया। जब कलेक्टर ने मिलने का वक्त नहीं दिया तो ब्राह्मण समाज ने डीएम ऑफिस के बाहर पोस्टर लगाए। इतना ही नहीं, गधे का पोस्टर लगाकर गधे को ज्ञापन सौंपा।
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप भारद्वाज ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द निर्णय नहीं लेती तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने मानसून सत्र तक का वक्त सरकार को दिया है।
 
मध्यप्रदेश के सीधी से तकरीबन 3 साल पुराना एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें आरोपी प्रवेश शुक्ला एक आदिवासी पर पेशाब करते हुए दिख रहा था। मामला तूल पकड़ने पर प्रशासन ने उसका घर गिरा दिया और मुख्यमंत्री ने उस पर रासुका की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इतना ही नहीं, उन्होंने पीड़ित को भोपाल बुलाकर उसके पैर भी धोए। आरोपी पर हुई बुलडोजर कार्रवाई और रासुका पर अब ब्राह्मणों ने नाराजगी जताई है।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Dehradun: टमाटरों से भरी वैन पर गिरा भारी बोल्डर, 3 की मौत, 3 घायल