मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. BJP will launch portal for making manifesto
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: मंगलवार, 1 अगस्त 2023 (16:59 IST)

BJP घोषणा पत्र के लिए जनता से सुझाव लेने के लिए लॉन्च करेगी पोर्टल,अमित शाह जारी करेंगे वाट्सअप नंबर

BJP घोषणा पत्र के लिए जनता से सुझाव लेने के लिए लॉन्च करेगी पोर्टल,अमित शाह जारी करेंगे वाट्सअप नंबर - BJP will launch portal for making manifesto
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा अपने घोषणा पत्र को बनाने के  लिए जनता से सुझाव लेगी। मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई मेनिफेस्टो कमेटी की पहली बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया। बैठक में तय किया गया  कि घोषणा पत्र बनाने के लिए जनता से सुझाव लेने के लिए पार्टी एक पोर्टल तैयार करेगी। इसके साथ सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म के जरिए भाजपा लोगों के सुझाव को लेगी।

चुनाव घोषणा पत्र समिति की पहली बैठक के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि आज पार्टी का घोषणा पत्र बनाने को लेकर बनाई गई मेनिफेस्टो कमेटी की पहली बैठक हुई। मेनिफेस्टो कमेटी ने जन आकांक्षाओं को कैसे अपने मेनिफेस्टो के अंतर्गत शामिल करेंगे इस पर चर्चा हुई। इसके लिए पार्टी वेबसाइट के माध्यम से,व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से,व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से लोगों के सुझाव को लेने का काम करेगी। इसके साथ ही बूथ लेवल से लोगों सुझाव लेने के लिए पार्टी एक पूरा सिस्टम तैयार करेगी। जिसकी ऑफिशिलय लॉन्चिंग गृहमंत्री अमित शाह करेंगे।

भाजपा का इस बार का घोषणा पत्र स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाने की थीम पर आधारित होगा। विकास को फोकस करते हुए भाजपा सरकार ने मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य से विकसित मध्यप्रदेश बनाने साथ अब स्वर्णिम मध्यप्रदेश की परिकल्पना को पेश किया जाएगा।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि समाज के प्रबुद्धजनों और ऐसे अन्य लोग जो प्रदेश के विकास को लेकर सोचते हैं उन लोगों को कनेक्ट करने के साथ उनकी बातों को घोषणा पत्र में जोड़ा जाएगा। घोषणा पत्र समिति की पहली बैठक में भाजापा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, चुनाव अभियान समिति के प्रमुख नरेंद्र सिंह तोमर, घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष जयंत मलैया के साथ समिति के अन्य सदस्य शामिल हुए।
ये भी पढ़ें
RBI: बैंकों में लौट आए 3.14 लाख करोड़ मूल्य के 2,000 रुपए के 88 प्रतिशत नोट