मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. BJP halla bol on Rafael
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Modified: भोपाल , मंगलवार, 18 दिसंबर 2018 (21:26 IST)

राफेल पर कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी का हल्लाबोल, मंगलवार को जिलों में देगी धरना

राफेल पर कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी का हल्लाबोल, मंगलवार को जिलों में देगी धरना - BJP halla bol on Rafael
भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार आने के बाद अब भाजपा राफेल मामले को लेकर कांग्रेस के खिलाफ धरना देने जा रही है। राफेल खरीद पर कांग्रेस के दुष्प्रचार के खिलाफ बीजेपी मंगलवार को सूबे के सभी मुख्यालय पर दोपहर 1 बजे धरना देगी।
 
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह का कहना है कि राफेल खरीद को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी निराधार और बेबुनियाद आरोप लगाकर इस सौदे को दुष्प्रचारित कर देश की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे है। राफेल डील पर कांग्रेस की ओर से लगातार झूठी बाते जनता को परोसी गई।
 
सर्वोच्च न्यायालय की ओर से राफेल मामले में दर्ज की गई सभी याचिकाओं को खारिज कर यह स्पष्ट किया कि इस समझौते पर किसी भी प्रकार का कोई संदेह करने का कोई ठोस आधार नहीं है। पार्टी अब कांग्रेस के इस झूठ के खिलाफ सड़क पर उतरकर कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजेगी। भोपाल में भी कलेक्टर कार्यालय पर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता धरना देंगे।
ये भी पढ़ें
संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में लगेगा अटलजी का आदमकद चित्र