सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Digvijay Singh meets with Babulal Gaur
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Updated :भोपाल , मंगलवार, 18 दिसंबर 2018 (18:37 IST)

गौर से मिले दिग्विजय का कटाक्ष, ये जय श्रीराम बोलते हैं और हम जय सियाराम

गौर से मिले दिग्विजय का कटाक्ष, ये जय श्रीराम बोलते हैं और हम जय सियाराम - Digvijay Singh meets with Babulal Gaur
भोपाल। मध्यप्रदेश के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बीच मंगलवार को बड़ी गर्मजोशी से मुलाकात हुई। कांग्रेस के पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के बंगले पर पहुंचे। गौर ने दिग्गी को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
 
इस दौरान गौर से दिग्गी ने गले मिलते हुए कहा कि दो अभूतपूर्व सीएम एक साथ, वहीं गौर के बंगले पर राजमाता की फोटो देख दिग्विजय ने कहा, ये साक्षात देवी हैं। इस दौरान गौर ने अपने पोते से भी दिग्विजय की मुलाकात करवाई जिस पर दिग्गी ने कहा कि तेरे दादा हीरा हैं हीरा।
 
दिग्विजय सिंह करीब 40 मिनट गौर के साथ रहे। बाहर आने पर कहा कि गौर के पोते की बहू ने काफी स्वादिष्ट भोजन बनाया था, वहीं गौर के जय श्रीराम बोलने पर दिग्गी ने तंज कसते हुए कहा ये लोग सीताजी को छोड़ देते हैं। ये कहते हैं जय श्री राम और हम कहते हैं जय सियाराम।
 
बता दें पिछले तीन दिनों से दिग्गी भोपाल में डेरा डाले हुए हैं और अलग-अलग कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ के मंत्रालय भी पहुंचे थे। कांग्रेस के प्रदेश में सत्ता वापसी के साथ ही दिग्गी भी प्रदेश में सक्रिय नजर आ रहे हैं। हालांकि चुनाव के दरमियान कांग्रेस ने उन्हें पर्दे के पीछे ही रखा था।